शूटिंग में जिस पिस्तौल से जीता सोना उसने ही ली जान, कनाडा से पिता के आने के बाद संस्कार

Ludhiana

पिस्तौल साफ करते समय चली गोली सिर के आर-पार हुई

सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल
Ludhiana। अंतराज्जीय मुकाबले में जिस पिस्तौल ने ईशप्रीत को स्वर्ण पदक जितवाया वहीं पिस्तौल उसका काल बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी। हादसा उस समय हुआ, जब ईशप्रीत 32 बोर की पिस्तौल को साफ कर रहा था। गोली चलने की आवाज सुन परिवार दौड़ा आया और खून से लथपथ शव देख शोर मचाया। इलाके के लोग इकट्ठा होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मृतक खिलाड़ी का अंतिम संस्कार उसके पिता अनूप सिंह के कनाडा से वापस आने के बाद किया जाएगा।

मरने वाले खिलाड़ी की पहचान ईशप्रीत (17) के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि ईशप्रीत पढ़ाई के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी भी था। अभी हाल ही में ईशप्रीत ने चंडीगढ़ में हुई एक शूटिंग मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता था, जिससे परिवार में जश्न का माहौल था। ईशप्रीत ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र था। 2 बहनों का इकलौता भाई था। एक बहन विदेश में पढ़ती है तो दूसरी उनके साथ ही रहती है। पुलिस के मुताबिक, मामले में फिलहाल 174 की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के पिता के आने के बाद ही जांच पड़ताल करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।