फसल से भी ज्यादा बड़ी चिंता नस्ल बचाने की: सुन्दर लाल

Drug Abuse

पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई गुरपाल सिंह के सहयोग से लगाया जागरुकता शिविर

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक चलाये जा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर मगंलवार को हंसपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई गुरपाल सिहं व नशा मुक्ति टीम इंचार्ज सुन्दर लाल ने गांव बनावाली सोत्र में संयुक्त जागरुकता कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में काफी ग्रामीणों ने भाग लिया। नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे ग्रामीणों को बताते हुए एएसआई गुरपाल सिंह कहा कि नशा एक बीमारी है। अगर किसी लो लग जाये तो इससे निजात पाना बड़ा मुश्किल है। माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को नशे की तरफ न जाने दें अगर एक बार इसकी लत में पड़ गया तो इसका परिणाम बहुत बुरा है। उनका ध्यान पढ़ाई के साथ-साथ खेलों मे लगाएं।

गांव में सभी समाज के लोग एकत्रित होकर नशे जैसी बीमारी को भगाने में पुलिस का सहयोग दें। अगर आपको किसी नशा तस्कर की जानकारी है तो आप निडर भाव से हेल्प लाइन नम्बर 8814011755 पर दे सकते है। नशा मुक्ति टीम इंचार्ज सुन्दर लाल ने बड़े ही स्पष्ट शब्दों में समझाते हुए बताया कि हम पुलिस के जवान हैं मगर इससे पहले किसान भी हैं, फसल बुआई के सीजन की अहमियत जानते हैं कि इन दिनों किसान का एक-एक पल कीमती होता है लेकिन इस सीजन के चलते भी आपको इसलिए यहाँ बुलाया है क्योंकि आज फसल से भी ज्यादा बड़ी चिंता नस्ल बचाने की है, जो कि नशे के कारण खतरे में पड़ती जा रही है। कार्यक्रम में काफी लोगों ने भाग लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।