महाकुंभ भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और परंपराओं को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने का अवसर है:अरविंद कुमार शर्मा

Lucknow
Lucknow महाकुंभ भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और परंपराओं को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने का अवसर है:अरविंद कुमार शर्मा

लखनऊ/अहमदाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। यूपी सरकार ने प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रचार -प्रसार के क्रम में सोमवार को अहमदाबाद में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोड शो एवं संवाद कार्यक्रम के माध्यम से गुजरात वासियों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।

दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ: कपिल देव अग्रवाल

अहमदाबाद स्थित होटल में मीडिया बंधुओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्यमियों, गणमान्य जनों से संवाद एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों मंत्रियों ने गुजरात वासियों से महाकुंभ में शामिल होने का आग्रह किया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और परंपराओं को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने का अवसर है। वसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा आयोजित महाकुम्भ दिव्य और भव्य होगा।