32वां पावन महापरोपकार दिवस: स्क्रीन पर नजर आएंगे पावन गुरुगद्दी के स्वर्णिम पल

सरसा। (सच कहूँ न्यूज़) कल सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 32वें पावन महापरोपकार दिवस का पावन भंडारा शाह सतनाम जी धाम में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये भंडारा कई मायनों में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खास रहने वाला है। इस शुभ अवसर पर जहां डेरा सच्चा सौदा के स्वर्णिम इतिहास से रूबरू होंगे। वहीं परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के उस महापरोपकार के अविस्मरणीय पलों की झलक भी देख पाएंगे, जो आपकी रूह को खिला देगी। इस शुभ अवसर पर बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से उन साक्षात् दृश्यों से भी रूबरू होंगे जब एक सतगुरु ने दो पातशाहियों में एक साथ बैठ मनमोहक अंदाज में असीम खुशियां बख्शी। इस शुभ अवसर पर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक पावन भंडारे की नामचर्चा होगी। इसके साथ ही मानवता भलाई के 142 कार्यों को नई रफ्तार देते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– जब Saint Dr. MSG जी को परम पिता जी ने कहा कि आप बहुत हंसमुख हो…

पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर साध-संगत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीरवार सायं से ही साध-संगत पावन भंडारे में शिरकत करने के लिए पहुंचना शुरू हो गई थी, देर रात्रि तक ये सिलसिला निरंतर जारी था। वहीं साध-संगत की सुविधाओं के मद्देनजर डेरा प्रबंधन समिति की ओर से व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है, जिसमें ट्रैफिक, सफाई, लंगर सहित सभी समितियों के सेवादारों ने ड्यूटियां संभाल ली हैं।

गौरतलब है कि 23 सितंबर 1990 को डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को गुरुगद्दी की पावन बख्शिश करके अपना रूप बनाया था। इस पवित्र सितंबर महीने को डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत देश और दुनिया में पावन महारोपकार माह के रूप में मानवता भलाई के कार्य करके हर्षोल्लास से मनाती है।

छाया: सुशील कुमार

नि:शुल्क जन कल्याण परमार्थी शिविर का भी होगा आयोजन

पावन महापरोपकार दिवस के पावन भंडारे के अवसर पर शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी अस्पताल में नि:शुल्क जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक चलेगा। इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। कैंप में मरीजों के जांच टेस्टों पर 20 फीसदी की छूट रहेगी। आयुर्वेदिक व ऐलोपैथिक जनरल की ओपीडी पर्चियां नि:शुल्क रहेंगी। शिविर के आयोजकों ने कहा कि शिविर में पहुंचने वाले मरीज अपनी बीमारी से संबंधित पहले करवाए गए टेस्टों की रिपोर्ट साथ लेकर आएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।