महाजन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Mahajan convenes all-party meeting

पूर्वोत्तर के चार राज्यों में स्वायत्त परिषदों पर संविधान संशोधन को मंजूरी

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के बजट सत्र से पहले 30 जनवरी की शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, श्रीमती महाजन ने 30 जनवरी शाम पाँच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके अलावा राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने 31 जनवरी को सुबह संसद का सत्र शुरू होने से पहले सदन के नेताओं के बैठक बुलाई है।

उल्लेखनीय है कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम संसदीय सत्र होगा। इसकी शुरूआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होनी है। सत्र की बैठक 13 फरवरी तक चलेगी। इसमें अंतरिम बजट के साथ कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराना का भी सरकार की ओर से प्रयास होगा। तीन तलाक से जुड़ा विधेयक, नागरिकता संशोधन विधेयक और कंपनी कानून संशोधन विधेयक जैसे कुछ महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा से पारित किये जाने के बाद राज्यसभा में लंबित हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने असम समेत पूर्वोत्तर के चार राज्यों में स्वायत्त परिषदों पर संविधान संशोधन को मंजूरी दी है और सरकार की योजना उसे भी इसी सत्र में पेश करने की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।