अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिये महाराष्ट्र सरकार बनायेगी भवन: उद्धव ठाकरे

Uddhav-Thackeray

 राम मंदिर के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपये देने का एलान भी किया (Uddhav Thackeray)

अयोध्या (एजेंसी)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण के लिये एक करोड़ रुपए देने की घोषणा करते हुये कहा कि महाराष्ट्र सरकार अयोध्या में महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के लिये भवन बनायेगी। ठाकरे अपनी सरकार के सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के लिए भी अयोध्या में महाराष्ट्र सरकार भवन बनवाएगी। (Uddhav Thackeray) इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्?यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होेंने राम मंदिर के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपये देने का एलान भी किया।

उन्होंने कहा कि मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये अपनी ओर से एक करोड़ रुपया दान देने की घोषणा की है।

  • नम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि यह धन सरकार की ओर से नहीं है।
  • यह हमारे ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ रुपये की राशि मैं मंदिर निर्माण के लिए घोषित करता हूं।
  • जिस ट्रस्ट का निर्माण हुआ है उसका बैंक खाता भी खुल गया है।
  • हमें वह दिन याद आता है जब मेरे पिता बाला साहब ने मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था।
  • पिछले ढ़ेड साल में यह मेरी तीसरी यात्रा है।
  • जब मैं 2018-2019 में आया था तब छत्रपति शिवाजी की भूमि की मिट्टी लेकर आया था।
  • राम मंदिर के लिए कानून तो नहीं बना लेकिन उच्चतम न्यायालय ने मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।