महर्षि वाल्मीकि जयंती: गोहाना में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा

Develop Skill, Youth, Employment, Scheme, CM, Haryana

-शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए हरियाणा सरकार लाएगी जीरो ड्रॉप आउट पॉलिसी

-महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे सीएम

गोहाना (सच कहूँ न्यूज)। गोहाना के चौधरी देवी लाल स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती (Maharishi Valmiki Jayanti) के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के जिन स्कूलों, कॉलेजों में छात्रावास हैं, उनमें अनुसूचित जाति या अन्य वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण होगा। मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार जीरो ड्रॉप आउट पॉलिसी लाएगी, जिससे कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित नहीं होगा। वहीं इस माके पर सीएम ने दो नए बनने वाले छात्रावासों का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में आचार संहिता लागू है, इसलिए जो घोषणाएं की गई हैं वे आचार संहिता से बाहर वाले क्षेत्र के लिए हैं।

Breaking News: सोनाली हत्या मामले में बड़ा खुलासा

विश्वभर में करना होगा संत-महापुरुपों के विचारों का प्रसार: मनोहर लाल

समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने में कहा कि आज आवश्यकता है कि भारत के संत-महापुरुषों के विचारों का प्रचार विश्वभर किया जाए। सीएम ने कहा कि समाज को भी महापुरुषों की शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतों की शिक्षाएं संपूर्ण समाज के लिए होती है ना कि किसी विशेष वर्ग के लिए। महर्षि वाल्मीकि जी वेदों के ज्ञाता थे। रामायण के माध्यम से दी गई उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों का विचार है कि समाज में समानता, समता और समरसता आनी चाहिए। प्रदेश सरकार ने भी इस दिशा में काम किया है।

हरियाणा प्रदेश में नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा पूर्णत होगी खत्म

कार्यकम में सीएम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा को पूर्णत समाप्त की जाएगी। इसके लिए सरकार ने कौशल रोजगार निगम बनाया है। बजाए ठेकेदारों के अब रोजगार निगम के माध्यम से नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के लोग समितियां बनाकर सफाई व्यवस्था के ठेके लेंगे तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी और 50 फीसदी ठेके उन्हें दिए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।