एयर इंडिया के विमान में बड़ा हादसा टला, 54 यात्री थे सवार, बाल-बाल बची जान

नई दिल्ली (एजेंसी)। आज एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर इंडिया का विमान लैंड करते समय अनियंत्रित हो गया। इसके कारण विमान फिसलते हुए रवने से बाहर चला गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में पायलटों की सूझबूझ से किसी भी तरह विमान को वापस रनवे पर लाया गया। विमान में 54 यात्री सवार थे।

जांच में जुटी एजेंसियां

इसके बाद पायलटों की सूझबूझ से विमान किसी तरह रनवे पर लाया गया। एयरपोर्ट पर दुर्घटना बचने की जानकारी होते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायरब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों को सकुशल बाहर लाया गया। विमान कैसे रनवे से फिसला और यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।