रविवार सुबह-सुबह राजस्थान में बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

Jaipur
Jaipur रविवार सुबह-सुबह राजस्थान में बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

जयपुर (गुरजंट सिंह)। राजस्थान में बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह डंपर की टक्कर से कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि हिंडोली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बजरी से भरे हुए डंपर ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। कार में सवार सभी मध्य प्रदेश के निवासी हैं, जो खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, हादसा जयपुर रोड पर लघधरिया भेरू पुलिया के पास हुआ।

घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, मृतकों के शव को भी 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटनास्थल पर हिंडोली के पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम मीणा एवं थाना अधिकारी पवन मीणा सहित पुलिस टीम पहुंची है। जांच पड़ताल चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here