मलयालम अभिनेता प्रदीप का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Actor Pradeep

कोट्टायम। प्रदीप कोट्टायम के नाम से मशहूर मलयालम अभिनेता प्रदीप केआर का गुरुवार तड़के यहां एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी माया प्रदीप और दो बच्चे विष्णु शिव प्रदीप और वृंदा प्रदीप हैं। कुमारानेल्लूर निवासी प्रदीप ने तड़के करीब 04।0 बजे अंतिम सांस ली। उन्होंने अभिनय की शुरुआत 2001 में आईवी शशि द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ई नाडु एनाले वरे’ से की थी। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया था।

उन्होंने गौतम वासुदेव मेनन की हिट फिल्म ‘विन्नैथांडी वरुवाया’ से अभिनेता के रूप में सफलता मिली। उन्होंने इस फिल्म में नायिका तृषा कृष्णन के चाचा की भूमिका निभाई थी। उनकी बेहतरीन फिल्मो में आदु ओरु भीगारा जीव आनु, ओरु वडक्कन सेल्फी, लाइफ ऑफ जोसुट्टी, कुंजिरमायणम, वेलकम टू सेंट्रल जेल, अमर अकबर एंटनी, आदि कप्यरे कूटमणि और कट्टप्पनयिल ऋत्विक रोशन शामिल हैं। उन्हें संवादों की विशेष शैली के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने अधिकतर हास्य, सहायक और कैमियो भूमिकाएं निभाईं। उन्हे दूसरे एशियानेट कमेडी अवार्ड्स 2016 में विभिन्न भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।