मानवता को समर्पित मलकीत इन्सां का शरीर

बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा

 सहिणा/ टल्लेवाल (रजिन्दर कुमार)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पे्ररणा से डेरा श्रद्धालु भलाई कार्यों में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत सहिणा के एक डेरा श्रद्धालु परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरी करते हुए मृतक देह को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया।

जानकारी देते हुए भंगीदास सुखविन्दर इन्सां ने बताया कि गत दिवस मलकीत इन्सां का निधन हो गया था। उनके परिवारिक सदस्यों ने मृतक देह को मेडिकल रिसर्च हेतु दान करनी की इच्छा जताई, जिसके बाद मलकीत इन्सां की मृतक देह को फोहो मेडिकल कालेज टुंडला जनपद, फिरोजाबाद (यूपी) को दान किया।

डॉक्टरों की टीम ने उनकी आंखें भी सुरक्षित निकालकर माता करतार कौर आई अस्पताल सरसा में भेजी। डेरा सच्चा सौदा की लड़का-लड़की को बराबर का दर्जा देने की मुहिम के तहत मृतक की बेटियों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। साध-संगत ने उनकी अर्थी को एंबुलैंस में रखकर रवाना किया।

इस मौके 15 मैंबर टिंकू, बलवीर दास, मिट्ठू सिंह, जोगिन्द्र सिंह मैनेजर, सतपाल सिंह, संपूर्ण सिंह, पालदास, सखविन्दर सिंह, बहादुर सिंह, मूर्ति इन्सां, कालो कौर, बिन्दर कौर, सुखो कौर, गुरमेल कौर, राज कौर व सुखविन्दर कौर इत्यादि के अलावा साध-संगत उपस्थित थी।