मानवता भलाई की मिसाल पेश कर रही मलोट की साध-संगत

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक मलोट की साध-संगत 135 मानवता भलाई कार्यों में हमेशा ही बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रही है। मानवता भलाई कार्यों की कड़ी के अंतर्गत ब्लॉक मलोट की साध-संगत की ओर से जनवरी 2021 से लेकर अब तक लगभग साढ़े चार महीने में अनेक मानवता भलाई के कार्य करते हुए 292 परिवारों को राशन, 35 कंबल, 3 वैक्सीनेशन कैंप, 171 खिलौने, 200 के करीब कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, 4350 लोगों को कपड़े, 2 जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग, 2000 पौधे और लगभग 90 यूनिट खूनदान किया जा चुका है। शहर के गणमान्यजन साध-संगत के इस मानवीय कार्य की भरपूर प्रशंसा कर रहे हैं।

सेवादारों ने किया इमरजेंसी में 90 यूनिट रक्तदान

4 अप्रैल को 48 जरूरतमंद परिवारों को राशन और 70 बच्चों को नये कपड़े बाँटे गए। 18 अप्रैल को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 160 जनों और 25 अप्रैल को दूसरे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 161 जनों को वैक्सीन लगवाई गई। वहीं 30 अप्रैल को साध-संगत ने 200 के करीब डॉक्टरों, नर्सें, पुलिस और एम्बुलेंस के ड्राईवरों को सैल्यूट कर उनका मान सम्मान किया और रिफ्रैशमैंट बांटा। इसी तरह 2 मई तीसरे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 100 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई और 2 मई को ही साध-संगत ने 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। इसके अलावा क्लाथ बैंक में से समय-समय अनुसार जनवरी 2021 से अब तक लगभग 4000 के करीब जरूरतमंद परिवारों को कपड़े भी बांटे गए हैं, 2000 पौधे और लगभग 90 यूनिट एमरजैंसी दौरान खूनदान भी किया गया।

‘पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से ही की जा रही जरूरतमंदों की मद्द’

ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों कुलवंत सिंह इन्सां, रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, सतपाल इन्सां, प्रदीप इन्सां, शंभू इन्सां, गोपाल, संजीव धमीजा, गुरभिन्दर, ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, शहरी भंगीदास विकास इन्सां, सुजान बहन अमरजीत कौर, कान्ता शर्मा इन्सां, सुमन इन्सां, विजय इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां, आज्ञा कौर इन्सां, नगमा इन्सां, सेवक मोहित भोला इन्सां, रिंकू इन्सां और शंकर इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से ही सभी मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।