मलोट का क्लॉथ बैंक जरूरतमंदों के लिए बना वरदान

Cloth Bank in Malout

अब तक बांटे 63 हजार से अधिक जरूरतमंदों को बांटें जा चुके हैं वस्त्र

  • रविवार को जरूरतमंद बच्चों को बांटे नये कपड़े

मलोट (मनोज)। मानवता भलाई कार्यों की कढ़ी को ओर आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा रविवार को डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में जरूरतमंद बच्चों को नये कपड़े बांटे गए जिसकी शुरूआत दी एडवर्डगंज पब्लिक वैलफेयर ऐसोसीएशन की नयी बनी चेअरपरसन श्रीमती सारिका गर्ग ने की। इस मौके श्रीमती सारिका गर्ग के साथ उनके ससुर सतिगुरदेव राज गर्ग (पप्पी) पूर्व प्रधान नगर कौंसिल मलोट और उनके पति जोनी गर्ग, बेटी अराबया गर्ग, यूथ अग्रवाल सभा के प्रधान टिंका गर्ग और केवल कृषण छाबड़ा मौजूद थे।

जिम्मेवार रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, सतपाल इन्सां, विजय तिन्ना इन्सांं व अन्य सेवादारों ने बताया कि पूजनीय गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा हमेशा ही साध-संगत को मानवता भलाई का पाठ पढ़ाया जाता है और साध-संगत भी मानवता भलाई कामों में बढ़चढ़कर सहयोग कर रही है। इस मौके छायावान समिति के सेवादार प्रेम चावला इन्सां, प्रिंस इन्सां, सोनू इन्सां, मुखतियार सिंह इन्सां ने भी अपनी सेवा बाखूबी निभाई।

आंकड़ों पर एक नजर…

आप को बताना बनता है कि पूजनीय गुरू जी द्वारा चलाए गए 118वें मानवता भलाई कार्य के अंतर्गत क्लाथ बैंक में से अब तक 53 हजार 36 के करीब कपड़े पुराने और 10 हजार 217 सहेत अब तक 63 हजार 253 के करीब कपड़े मौसम अनुसार नये कपड़े ब्लाक मलोट की साध -संगत बाँट चुकी है।

भलाई कार्य प्रशंसनीय हैं: सारिका गर्ग

दी एडवर्डगंज संस्था के नव नियुक्त चेअरपरसन सारिका गर्ग ने बच्चों को कपड़े बाँटने मौके कहा कि डेरा सच्चा सौदा मलोट द्वारा किये जा रहे भलाई कार्य प्रश्ांसनीय हैं और आज छोटे छोटे जरूरतमंद बच्चों को कपड़े भी बाँटे गए हैं, इसके इलावा मरणोंपरांत नेत्रदान व शरीरदान का कार्य भी प्रशंसनीय है।

यहां हर रोज कोई न कोई नया भलाई कार्य होता है : पप्पी गर्ग

सारिका गर्ग के ससुर सतगुरदेव राज गर्ग (पप्पी) ने कहा कि हम आज परिवार समेत डेरा सच्चा सौदा मलोट में पहुँचे हैं और यदि भलाई कामों की बात करें तो मलोट के सेवादारों द्वारा किये जा रहे भलाई कामों को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं देखता हूं कि यहां हर रोज कोई न कोई नया भलाई कार्य होता है और आज भी जरूरतमंद बच्चों को कपड़े वितरित किये गए हैंं, इससे बड़ी ओर क्या मानवता की भलाई होगी। गुरू जी सेवादारों को अपने चरणों के साथ लगाई रखें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।