लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद भड़के Manish Sisodia

Delhi Excise Policy Scam

सीबीआई ने मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया : Manish Sisodia

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia ने रविवार को कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति लागू करने में कथित अनियमितताओं की जांच के कुछ नहीं मिलने पर उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। सिसोदिया ने कहा, ‘छापे के दौरान सीबीआई को कुछ नहीं मिला। अब, आपने लुक आउट नोटिस का इस्तेमाल किया है कि सिसोदिया उपलब्ध नहीं है, इसके बावजूद मैं राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्र रूप से घूम रहा हूं और आसानी से उपलब्ध हूं। मुझे बताएं कि कहां आना है। सिसोदिया ने हिंदी में ट्वीट करके नोटिस को नौटंकी करार दिया। एक अन्य ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा, ‘हमारे ऊपर लगाया गया कोई भी झूठा आरोप नहीं चलेगा, हमारे खिलाफ हर केस खारिज हो जाएगा। भगवान हमारे साथ हैं.. हम ईमानदारी से काम करते रहेंगे, उनकी हर साजिश विफल होगी और सच्चाई की हमेशा जीत होगी।

Manish Sisodia CBI

‘आपकी सारी रेड फेल हो गयी | Manish Sisodia

सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा,‘आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा? इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ऐसे समय में जब आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। लेकिन वे ऐसा न करके पूरे देश से लड़ रहे हैं। हर सुबह वे जागते हैं और सीबीआई और ईडी का खेल शुरू करते हैं। ऐसा देश कैसे आगे बढ़ेगा?

जानें, शनिवार को सिसोदिया ने क्या कहा… | Manish Sisodia

  • Manish Sisodia ने शनिवार को आबकारी पुलिस को ‘देश में सर्वश्रेष्ठ’ करार दिया था।
  • सिसोदिया ने कहा ‘पुलिस ने पूरी ‘पारदर्शिता’ और ‘ईमानदारी’ के साथ काम किया।
  • भाजपा ने इस पर बेवजह हंगामा किया। भाजपा का नई आबकारी नीति से कोई लेना-देना नहीं है।
  • अरविंद केजरीवाल की देश भर में बढ़ती लोकप्रियता के साथ इसकी एकमात्र समस्या है।
  • भाजपा एकमात्र मकसद केजरीवाल को किसी भी तरह से रोकना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।