बेटी मनीषा बनी फ्लाइंग आफिसर

Flying Officer

पिता है पंचकूला में अकाउंट आफिसर, दादा रहे हैं सेना में सूबेदार मेजर

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। छूछकवास गांव निवासी मनीषा यादव का चयन इंडियन एयर फोर्स में बतौर फ्लाइंग आफिसर हुआ है। मनीषा 11 जुलाई को ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएगी। सेना में जाने के लिए मनीषा को उनके दादा सूबेदार मेजर रामकरण यादव से मिली। एसएसबी की ओर से 5 दिन तक मनोविज्ञान, ग्राउंड टास्क और इंटरव्यू के बाद उन्हें फ्लाइंग आफिसर के लिए रिकमेंड किया गया। नई दिल्ली के सेंट्रल एयर फोर्स स्टेशन में वह मेडिकल के दौरान भी वह फिट मिली। जिसके बाद अब उन्हें हैदराबाद स्थित सेंटर पर ट्रेनिंग के लिए 11 जुलाई से भेजा जा रहा है।

मनीषा के पिता रविंद्र यादव राजस्व विभाग में अकाउंट आफिसर के पद पर पंचकूला में तैनात हैं। मनीषा ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां से बीटेक व एमटेक किया है। यूजी व पीजी दोनों ही कोर्स में मनीषा ने विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल हासिल किया है। चयन के बाद शनिवार को मनीषा अपने माता पिता के साथ अपने पैतृक गांव छूछकवास पहुंची। जहां पर उनके दादा सूबेदार मेजर रामकरण यादव ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। सूबेदार मेजर रामकरण यादव ने कहा कि उन्हें इस बात की बड़ी खुशी है कि उनके परिवार से अब कोई बेटी सेना में जा रही है।।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।