बुलेट ट्रेन योजना तो दिखावा है: मनमोहन

Manmohan Singh, Gujarat, Election, Narendra Modi, Govt, Campaigne, Demonetisation

नई दिल्ली: मनमोहन सिंह मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो 14 करोड़ लोगों की गरीबी दूर की। मोदी सरकार ने ज्यादा किराए वाली बुलेट ट्रेन योजना लॉन्च की।

ये महज दिखावा है। सोमवार को मनमोहन ने कहा था, मोदी सरकार को नोटबंदी को सबसे बड़ी भूल मानना चाहिए। इससे आर्थिक असमानता बढ़ेगी। इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए जरूरी है कि आपसी बातचीत से रास्ता निकाला जाए।

मनमोहन सिंह ने कहा, 8 नवंबर, 2016 का दिन इंडियन इकोनॉमी और डेमोक्रेसी के लिए ब्लैक डे साबित हुआ। कल हम सरकार की नुकसान पहुंचाने वाली योजना के खिलाफ ब्लैक डे मनाएंगे। कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए नोटबंदी जैसे कदम उठाना कारगर नहीं रहा। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जो नोटबंदी लागू कर 86% करंसी को मार्केट से बाहर कर दे।

नोटबंदी और जीएसटी ने इकोनॉमी को जबर्दस्त नुकसान पहुंचाया। दोनों ने छोटे कारोबार की कमर तोड़ दी। मैं संसद में भी कह चुका हूं कि ये ऑर्गनाइज्ड तरीके से लूट है।

2016-17 के पहले हाफ में भारत का चीन से इम्पोर्ट 1.96 लाख करोड़ था जो 2017-18 में ये बढ़कर 2.41 लाख करोड़ हो गया। देश की नौकरियों की कीमत पर चीन से सामान मंगाया जा रहा है। इम्पोर्ट में 45 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई यानी एक साल में 23%। इसकी वजह नोटबंदी और जीएसटी ही है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस ने 14 करोड़ लोगों की गरीबी दूर की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।