मार्किट छह बजे बन्द होती है, मगर ठेके 10 बजे तक?

Corona Pandemic sachkahoon

हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के चलते हरियाणा सरकार ने आंशिक लॉकडाउन को 28 जनवरी तक बढ़ा दिया है। नए जारी सर्कुलर में सरकार ने जिम व स्पा सेंटर को 50% कैपेसिटी के साथ खोलने का निर्देश दिया है व शराब के ठेकों को रात्रि 10:00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है। उक्त सर्कुलर पर आम आदमी पार्टी की ओर से सचिन जैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार कोरोना की दुहाई देते हुए छोटे व्यापारियों व रेहड़ी पटरी वालों के प्रतिष्ठान पुलिस बल से 6:00 बजे बंद करवा देती है व जरा भी देरी होने पर उनका चालान काटती है।

वही दूसरी ओर हरियाणा सरकार प्रदेश में शराब के ठेकों को 10:00 बजे तक खोलने का फरमान जारी कर रही है यह एक बेहद निंदनीय कदम है। उन्होंने आगे कहा कि क्या हरियाणा सरकार प्रदेश के व्यापारियों को गरीब और हरियाणवीयों को नशेड़ी बनाना चाहती है। सरकार लोगों की आमदनी के संसाधनों पर तो अंकुश लगा रही है, पर खुद की कमाई के साधनों को खोल रही है। यह जग जाहिर है की हरियाणा प्रदेश में हरियाणा सरकार को सबसे ज्यादा कर शराब की बिक्री से मिलता है। परंतु महामारी(Corona Pandemic) के समय में एक ही प्रदेश में दो कानून क्यों?

आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से अपील करती है कि आम दुकानदारों की तरह ही शराब के ठेकों को भी 6:00 बजे ही बंद किया जाए या सभी दुकानदारों को व रेहड़ी वालों को भी 10 बजे तक व्यापार करने की इजाजत दी जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।