दिल्ली में आज से फिर हो सकती है बारिश

May, Rain, Again, Delhi,. Today

नई दिल्ली  (एजेंसी)। राजधानी इस सप्ताह एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। खासतौर पर आज से यानी 6 अगस्त से 8 अगस्त के बीच अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रादेशिक मौसम केंद्र के अनुसार, बारिश के लिहाज से यह सप्ताह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। दिल्ली में 6 से 9 अगस्त तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम में हुए इस बदलाव की झलक कुछ हद तक रविवार को देखने को मिली।

प्रदूषण में कमी आएगी

दिल्ली में बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही हवा में घुले प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अरब देशों में आई आंधी के बाद दिल्ली के वातावरण पर छाई धूल के चलते रविवार को भी लोग परेशान रहे। रविवार को दिन में एक बजे वातावरण में प्रदूषक कण पीएम-10 की मात्रा 289 रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी दिल्ली की हवा को 224 के स्तर पर आंका गया।

उत्तर प्रदेश में 48 घंटों में 17 से ज्यादा की मौत

भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सूबे में एक जुलाई से अब तक बारिश से हुए कई हादसों में 183 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में हजारों एकड़ में खरीफ की फसल डूबने से खराब हो गई है। शुरुआत में जब जुलाई के दूसरे हफ्ते तक मानसून ने मध्य भारत को कवर किया था तो उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कम बारिश देखी गई थी। यूपी में 43 फीसदी कम बारिश रही थी। लेकिन आखिरी हफ्ते में जबरदस्त बारिश हुई, जिसने कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

बिहार-झारखंड में सामान्य से कम बारिश

बिहार में अब तक 22 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि झारखंड में भी सामान्य से 24 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। 26 जुलाई तक के आंकड़ों की मानें तो बिहार में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी। यहां 38 में से 26 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। इनमें वैशाली और सहरसा प्रमुख हैं। वैशाली में सामान्य से 65 फीसदी और सहरसा में सामान्य से 62 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, झारखंड में भी 24 में से 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। कुंती जिले में सबसे कम बारिश हुई है। यहां सामान्य से 64 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अब स्काईमेट ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने 6 अगस्त को उत्तराखंड, ओडिशा, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, असम और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, 7 और 8 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।