एमडीयू ने 28 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री पात्र घोषित

PhD degree

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 28 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में इकोनोमिक्स से अमित सहरावत व निशा, राजनीति विज्ञान से विपिन कुमारी, मनोविज्ञान से वर्षा रानी व रिद्धी गोयल, समाजशास्त्र से मोनिका सहरावत, भूगोल से स्वाति ठाकुर व धर्मजीत, फार्मेसी से नीलम मलिक, जूलोजी से वर्षा यादव व प्रियंका सैनी, संगीत से मोनू कुमार, विजुअल आर्ट्स से नीरज लांबा, मैनजमेंट से अंजू बाला, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से योगेश कुमार, इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से मीना कुमारी, टैक्सटाइल इंजीनियरिंग से मृणाल कांति दत्ता, विधि से कीर्ति दहिया, गणित से सोनिका, हिन्दी से पूनम, अंग्रेजी से अपूर्वा चावला, राजेश चौहान, संस्कृत से रविन्द्र सिंह, शिक्षा से विजेन्द्र भारतीय, फिजिकल एजुकेशन से धर्मेन्द्र व विशाल तथा कामर्स से पूजा मेहता व सुनील शामिल है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।