पैरा नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं को भी सरकारी नौकरी मिलेगी: धामी

Nainital News
Rudrapur News: पैरा नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं को भी सरकारी नौकरी मिलेगी: धामी

रूद्रपुर/नैनीताल (एजेंसी)। Rudrapur News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन के मौके पर कहा कि नेशनल खेलों की तरह ही पैरा नेशनल खेलों के पदक विजेताओं को भी सरकारी नौकरी दी जायेगी। धामी ने रूद्रपुर के सरकार स्टेडियम में राज्य ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरह ही प्रदेश सरकार भी प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिये ढांचागत विकास में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हाल ही में नई खेल नीति लागू की है और इसके माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें हरसंभव मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक नेशनल खेलों के पदक विजेताओं को प्रदेश में आउट आफ टर्न सरकारी नौकरी दी जाती थी लेकिन अब पैरा नेशनल के पदक विजेताओं को भी यह सम्मान दिया जायेगा और सरकारी नौकरी दी जायेगी। Nainital News

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में पहली बार खेल विश्वविद्यालय बनाने जा रही है। हल्द्वानी के पास खेल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये गैरसैण सत्र में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं। धामी ने कहा कि इसके साथ ही चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कालेज का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी सेवा में चार प्रतिशत खेल कोटे को पुन: लागू कर दिया है तथा मुख्यमंत्री खेल विकास निधि के तहत मिलने वाली नकद धनराशि में भी सौ फीसदी की वृद्धि की गयी है। Nainital News

उन्होंने कहा कि जनवरी में प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। यह पहली बार है कि प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का अवसर मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों और पदाधिकारियों से इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिये जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हैं। उन्होंने देश के युवाओं से कहा कि प्रदेश में नशा एक चुनौती बन गयी है। इसलिये आगे आयें और खेल के माध्यम से अपने भविष्य को संवारे। Nainital News

यह भी पढ़ें:– मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here