मेदांता के डॉक्टर ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Medantas doctor gave his life by jumping from the 8th floor

दोनों के बीच लंबे समय से चला आ रहा था पारिवारिक विवाद

  • छह साल की बेटी, पत्नी भी पश्चिम बंगाल में है डॉक्टर
सच कहूँ/संजय मेहरा गुरुग्राम। सेक्टर-47 में एक डॉक्टर ने 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। इसके पीछे उनका अपनी पत्नी के साथ विवाद बताया जा रहा है। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं और वह पश्चिम बंगाल में रहती हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वे गुरुग्राम पहुंची। दोनों की एक बेटी भी है। एसीपी सदर अमन यादव ने बुधवार को बताया कि मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें डॉ. साहा ने अपनी बेटी व पिता के भविष्य को लेकर चिंता जताई है। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। जानकारी के अनुसार यहां मेदांता मेडिसिटी में लीवर ट्रांसप्लांट विभाग में गत तीन वर्ष से कार्यरत नेपाल मूल के निवासी डॉ. सुजीत कुमार साहा (39) सेक्टर-47 स्थित हीवो अपार्टमेंट में 8वीं मंजिल पर फ्लैट नम्बर-801 में रहते थे। उनकी पत्नी लक्ष्मी पश्चिम बंगाल में डॉक्टर है। छह साल की उनकी बेटी भी है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इस कारण से उनकी बेटी अपने ननिहाल में रहती है। अलसुबह वे अपने फ्लैट पर अकेले ही थे। इस दौरान डॉ. साहा ने अपने फ्लैट की बालकॉनी से कूदकर खुशकुशी कर ली। सूचना पाकर एसीपी सदर अमन यादव व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया।

कोर्ट में दायर की थी तलाक ही अर्जी, बुधवार को थी पहली सुनवाई

एसीपी ने बताया कि डॉक्टर साहा की पत्नी भी डॉक्टर हैं। बीते कुछ समय से डॉक्टर दंपति के रिश्ते सही नहीं चल रहे थे। दोनों ने गुरुग्राम कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी, जिसकी पहली सुनवाई आज बुधवार को ही थी। महिला डॉक्टर ने भी आपसी अनबन को लेकर तलाक की अर्जी दायर करने की बात कही है। पुलिस की ओर से मृतक डॉक्टर के परिवार को सूचित कर दिया है।

खुदकुशी से पहले पत्नी को किया था फोन

यहां मेदांता मेडिसिटी के डा. सुजीत कुमार साहा ने 8वीं मंजिल से कूदकर जान देने से पहले अपनी पत्नी डा. लक्ष्मी को फोन भी किया था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दो मिनट तक दोनों के बीच बात हुई है। इसमें डॉक्टर सुजीत कुमार जान देने की बात कह रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी ने उन्हें समझाकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।

जब पुलिस पहुंची तो सुसाइड कर चुका था डॉ. साहा

फोन कटने के बाद डॉ. सुजीत कुमार साहा ने अपनी पत्नी को वाट्सअप मैसेज किया। स्थिति को भांपते हुए डा. लक्ष्मी ने तुरंत गुरुग्राम पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस जब तक उनके फ्लैट पर पहुंची तो डा. साहा 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे चुके थे। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2010 में डॉ. सुजीत का डॉ. लक्ष्मी के साथ विवाह हुआ था। उनकी छह वर्ष की बेटी भी है, जो ननिहाल में रहती है। उनकी पत्नी लक्ष्मी कोलकाता के निजी अस्पताल में सर्जन है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।