झूठ बोलता है मीडिया, दुष्प्रचार की इंतहा

सोशल मीडिया व प्रिंट-इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ एवं उनका पर्दाफाश

पूज्य गुरु जी व डेरा सच्चा सौदा को बदनाम करने की साजिश

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। पिछले कुछ दिनों से डेरा सच्चा सौदा व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बारे में सोशल मीडिया व प्रिंट-इलेक्ट्रोनिक मीडिया में जिस तरह से दुष्प्रचार किया जा रहा है, वह सब झूठ, बेबुनियाद व निराधार है। यह सब पूज्य गुरु जी की छवि को धूमिल करने के लिए एक साजिश के तहत किया जा रहा है। इस दुष्प्रचार में आज तक, जी न्यूज, न्यूज इंडिया 18, न्यूज नेशन, एबीपी न्यूज, जी न्यूज, इंडिया टूडे, इंडिया न्यूज, इंडिया टीवी, पीटीसी न्यूज पंजाबी, इंडिया न्यूज हरियाणा, जनता टीवी समेत अनेक न्यूज चैनल शामिल हंै। आज हम आपको मीडिया द्वारा किए जा रहे हर दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे।

झूठ नंबर 1 का पर्दाफाश

इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने प्रमुखता से झूठ फैलाया है कि गुरु जी के पास आॅलीशान महलनुमा कमरे और अन्य साजो-सामान है और इससे जुड़ी झूठी कहानियां गढ़ी गई, जिनका मकसद पूज्य गुरु जी के पावन चरित्र पर कीचड़ उछालना है। जबकि मीडिया के उक्त चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे महलनुमा भवन एवं फर्नीचर इत्यादि एसएमजी रिजोर्ट की संपत्ति है। जिससे गुरु जी का कोई संबंध नहीं है। ये सारी संपत्ति प्राइवेट कंपनी के शेयर होल्डर्स की है। इसके अलावा बाहरी नामचर्चा घरों में पुलिस प्रशासन की गई वीडियोग्राफी में दिखाए जा रहे कमरे इत्यादि भी स्थानीय साध-संगत द्वारा तैयार किए गए हैं। जोकि साध-संगत के सुविधा संपन्न परिवारों की निजी इच्छा से बनाए गए हैं। इनमें भी पूज्य गुरु जी का कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है।

झूठ नंबर 2 का पर्दाफाश

डेरा सच्चा सौदा में जिस गुफा का जिक्र कर झूठ फैलाया जा रहा है कि वहां साध्वियों को ही जाने की अनुमति थी जो कि सच नहीं है। आप सच भी जान लीजिए कि मीडिया द्वारा बताई जा रही गुफा एक सामान्य भवन है जिसे अब तेरावास के नाम से जाना जाता है। इसके अंदर बहुत बड़ा आंगन है, यहां पर प्रति माह डेरा सच्चा सौदा के 133 मानवता भलाई कार्यों के बारे में सेवादारों द्वारा मीटिंग होती रही है। मीटिंग में भाग लेने वालों की संख्या प्रति माह हजारों-लाखों में रही है।

झूठ नंबर 3 का पर्दाफाश

मीडिया के मक्कार पक्ष द्वारा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की फायर ब्रिगेड में ज्वलनशील कैमीकल का होना प्रचारित किया जा रहा है। जोकि एकदम झूठ है। जबकि उक्त गाड़ी में अग्निशामक कैमीकल था, जिसका नाम एक्योस फिल्म फोमिंग फोम है। यह कैमीकल पानी में झाग बनाता है और ये झाग आग में से आॅक्सीजन को दूर करता है। जबकि मीडिया अधकचरी जानकारी फैलाकर ज्यादा से ज्यादा डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी की छवि को धूमिल कर रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।