बिजली निगम के उच्चाधिकारियों की ली बैठक

बिजली पंचायत में ऊर्जा मंत्री ने सुनी लोगों की जनसमस्याएं

हिसार (सच कहूँ/मांगे लाल)। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में जन-समस्याओं को सूना और उनके निवारण की दिशा में अधिकारियों को आवश्यक हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बिजली पंचायत में न केवल हिसार बल्कि अन्य कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग आते है, इससे पता चलता है कि बिजली पंचायत सार्थक सिद्घ हो रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि फिलहाल औसतन 70 प्रतिशत जनसमस्याओं का निपटारा हो रहा है।

यह भी पढ़ें:– हिसार में 2 सगे भाइयों की मौत

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आंकड़े को बढाने की दिशा में और गंभीरता से कार्य करें। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवान व उपभोक्ताओं के कार्य प्राथमिक स्तर पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य मेंं ढिलाई करने वाले अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उच्चाधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें लंबित टयूबवेल कनेक्शन, निर्माणाधीन 33 केवी सब-स्टेशन के कार्यों की समीक्षा की गई।

ऊर्जा मंत्री ने लंबित टयूबवेल कनेक्शन शीघ्र जारी करने तथा अन्य निर्माण कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्हें अवगत करवाया गया कि मंजूर टयूबवेल कनेक्शन इंस्टॉल करने का कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। इस अवसर पर निगम के निदेशक नीरज आहूजा, सलाहकार अजमेर सिंह गिल, आॅपरेशन सर्कल के चीफ इंजीनियर रजनीश गर्ग, भिवानी एस.ई रणबीर, सिरसा के एस.ई. राजेन्द्र सभ्रवाल, नारनौल के एस.ई. अनूप कटियार, एस.ई.चन्द्रशेखर जाखड़, प्रमोद सिंगला, कार्यकारी अभियंता भीम सेन, अनिश अरोड़ा, बिजेन्द्र लांबा, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, प्रभारी संदीप यादव सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।