
Indore News Update: गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने लगातार बढ़ते दबाव और जांच की प्रगति को देखते हुए रविवार देर रात नंदगंज थाने में स्वयं को कानून के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी ओर सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, ‘मेरी बेटी निर्दोष’ है। Indore News
इस हत्याकांड में सोनम समेत चार लोगों को अब तक गिरफ़्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। मेघालय के पुलिस महानिरीक्षक डाल्टन पी. मारक ने जानकारी दी कि सोनम को विधिक प्रक्रिया के तहत मेघालय लाया जाएगा। वहीं, उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि सोनम को वाराणसी-गाज़ीपुर मार्ग पर काशी ढाबे के पास देखा गया था। उसे प्राथमिक चिकित्सकीय परीक्षण के बाद वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
मामले की जांच लगातार जारी है
मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) महानिदेशक इदाशीशा नोंग्रांग ने बताया कि मामले की जांच लगातार जारी है और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने इस जांच में हुई प्रगति की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “राजा हत्याकांड में सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है और एक आरोपी अब भी फरार है।” Indore News
उल्लेखनीय है कि इंदौर निवासी नवविवाहित दंपती, राजा और सोनम रघुवंशी, 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग में अपने हनीमून के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। लगातार खोजबीन के बाद राजा का शव शिलॉन्ग के रियात अर्लियांग क्षेत्र में एक गहरी खाई से बरामद हुआ था। घटनास्थल से एक चाकू भी मिला था, जिसे हत्या में प्रयुक्त हथियार माना जा रहा है।
राजा और सोनम की अचानक गुमशुदगी और फिर राजा की मृत्यु ने देशभर में हलचल मचा दी थी। दोनों परिवारों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से हस्तक्षेप की अपील की थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
दंपती के साथ कुछ अन्य व्यक्ति भी यात्रा कर रहे थे | Indore News
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्कूटी के जीपीएस डाटा से यह संकेत मिला कि दंपती के साथ कुछ अन्य व्यक्ति भी यात्रा कर रहे थे। इसी आधार पर मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने दो आरोपियों को इंदौर से और एक को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गिरफ़्तार किया।
पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने स्वयं आत्मसमर्पण कर दिया है और अब वह उत्तर प्रदेश पुलिस की निगरानी में हैं। उनके बयान दर्ज करने की कानूनी प्रक्रिया जारी है। मेघालय पुलिस ने जनता और मीडिया से आग्रह किया है कि वे धैर्य बनाए रखें और जांच प्रक्रिया को स्वतः चलने दें। यह घटनाक्रम इस जघन्य अपराध की तह तक पहुंचने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे न्याय की दिशा में आशाजनक प्रगति हुई है। Indore News
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में आया नया मोड़! लापता हुई सोनम रघुवंशी ने किया सरेंडर!