मेघालय में सुबह 10 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान

Meghalaya, Polled, Election, Voting

शिलांग: मेघालय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है तथा सुबह 10 बजे तक 16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कैबिनेट मंत्री एवं ईस्ट शिलांग से कांग्रेस की उम्मीदवार अंपारीन लिंगदोह ने सुबह अपना वोट डाला।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडरिक रॉय खरकोंगोर ने बताया कि राज्य के कहीं से किसी प्रकार की हिंसा की घटना की रिपोर्ट नहीं है। राज्य के 3025 मतदान केंद्रो में वीवीपैट मशीनें लगायी गयी है। इनमें से बहुत से मशीनों के खराब होने की शिकायतें मिलीं, जिसके बाद इन्हें बदला गया।

उन्होंने बताया कि 66 मतदान केंद्रो में महिलायें ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रूप में मोर्चा संभाले हुए हैं। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। मेघालय विधानसभा चुनाव में इस बार 361 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 31 महिला और 80 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, विधानसभा अध्यक्ष अबू ताहेर मंडल, दो पूर्व मुख्यमंत्री सलसेंग सी मराक और दोन्कुपर रॉय, गृहमंत्री एचडीआर लिंगदोह तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा के संगमा शामिल हैं।

राज्य विधानसभा की 60 में से 59 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं जबकि ईस्ट गारो हिल्स में विल्लीमनगर सीट पर चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जोनॉथन संगमा की मृत्यु होने के कारण रद्द कर दिया गया। फिलहाल चुनाव आयोग ने यहां चुनाव के लिए तिथि निर्धारित नहीं की है।

वार्ता

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।