महबूबा के बयान पर जीतेंद्र सिंह का करारा जवाब

Kashmir
वर्ल्ड कप में भारत की हार पर कश्मीरी छात्रों ने मनाया जश्न, गिरफ्तारी, भड़कीं महबूबा

‘बाकी राज्यों जैसे कश्मीर में भी लहराएगा तिरंगा’

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा विशेषाधिकार पर तिरंगे को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेता जीतेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि तिरंगा पवित्रता का प्रतीक है, यह जम्मू-कश्मीर में भी उतना ही ऊंचा लहराएगा, जितना अन्य राज्यों में लहराता है। सिंह ने कहा कि सभी को देश के कानून और एजेंसियों का सम्मान करना चाहिए। दूसरी तरफ जदयू नेता केसी त्यागी ने मुफ्ती के बयान का समर्थन किया है और कहा कि धारा 370 को खत्म करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी दी है कि यदि राज्य के लोगों के विशेषाधिकारों से छेड़छाड़ की गई तो वहां तिरंगा थामने वाला कोई नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर हम संविधान के दायरे में कश्मीर समस्या हल करने की बात करते हैं और दूसरी ओर कोड़े मारते हैं। संविधान के अनुच्छेद 35(ए) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने पर भड़कते हुए महबूबा ने ये बातें कहीं थीं।

नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार के पक्ष में महबूबा

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नियंत्रण रेखा के आर-पार होने वाले व्यापार पर रोक लगाने की मंजूरी नहीं देगी तथा पीओके के साथ नियंत्रण रेखा के आर-पार और रास्ते खोलने की दिशा में काम करती रहेगी। पार्टी के 18वें स्थापना दिवस पर रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वाघा सीमा के जरिए काफी मुश्किलें आती हैं, वहां से चरस और गांजा आता है लेकिन कोई उसे बंद करने की बात नहीं कर रहा।

श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रोड पर केवल एक गलती होने के कारण, हमें उसे बंद करने की बात नहीं करनी चाहिए। हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए। गत 21 जुलाई को पुलिस ने पीओके से आई एक ट्रक से 66.5 किलोग्राम हेरोइन और ब्राउन शुगर जब्त किया था जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपए है। ऐसी भी खबरें हैं कि कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच कर रही एनआईए नियंत्रण रेखा के आर-पार के मार्गों पर व्यापार बंद करने की सिफारिश कर सकती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।