द्वारका-नजफगढ़ के बीच मेट्रो सेवा शुरू, दिल्ली वालों को मिला दिवाली गिफ्ट

Cabinet, Approves, Metro Policy, Government

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह व सीएम केजरीवाल उद्घाटन किया । Metro service

  • नजफगढ़ से आधे घंटे में एयरपोर्ट, 70 मिनट में वैशाली व 80-85 मिनट में नोएडा पहुंचा जा सकेगा।
  • दिल्ली मेट्रो दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जाएगा।

नई दिल्ली(एजेंसी)। द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर शुक्रवार शाम 5 बजे मेट्रो (Metro service) का परिचालन शुरू हो जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री  हरदीप सिंह पुरी व सीएम अरविंद केजरीवाल  शुक्रवार को मेट्रो भवन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इसका शुभारंभ किया। शाम पांच बजे यह कॉरिडोर यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा के साथ मेट्रो प्रबंध निदेशक मग्गू सिंह भी मौजूद थे।

दिल्ली मेट्रो दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जाएगा

यहां पर बता दें कि वर्ष 2002 में महज 8 किलोमीटर की लंबाई से अपना सफर शुरू करने वाली दिल्ली मेट्रो (Metro service) अब 377 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। इसकी साथ दिल्ली मेट्रो विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क भी बन चुका है। मेट्रो की गति ऐसी ही रही तो अगले कुछ सालों के दौरान दिल्ली मेट्रो दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जाएगा।

  • यहां पर बता दें कि ग्रे लाइन रूट पर मेट्रो के इस सेक्शन पर ट्रेन सेवा शुरू होने से पश्चिमी दिल्ली के ग्रामीम इलाके भी जुड़ जाएंगे।
  • एक अनुमान के मुताबिक, इससे 50,000 मेट्रो यात्रियों में इजाफा होगा और दिल्ली मेट्रो की कमाई भी बढ़ेगी।
  • मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, ग्रे लाइन के इस सेक्शन के चालू होने से मेट्रो के यात्रियों में इजाफा होने की उम्मीद है।
  • यह रूट न केवल ग्रामीण इलाकों को जोड़ रहा है, बल्कि विभिन्न मेट्रो ट्रेनें बदलकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा आदि शहरों का सफर कर सकेंगे।
  • कुलमिलाकर इस रूट के चालू होने से कामकाजी यात्रियों खासकर महिलाओं को ज्यादा लाभ होगा।
  • दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो में 30 लाख से अधिक लोग रोजाना सफर करते हैं।
  • ग्रे लाइन के चार मेट्रो स्टेशन में कई कॉरिडोर हैं, जबकि कुल 274 स्टेशन हो चुके हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।