कश्मीर में फिर हुई टारगेट किलिंग, बांदीपोरा में प्रवासी श्रमिक की गोली मारकर हत्या

Jammu Kashmir Crime Branch

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिला में प्रवासी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा के सदुनारा अजस में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को एक अज्ञात आतंकवादी ने बिहार में मधेपुरा के बेसरह निवासी 19 वर्षीय अमरेज को करीब से गोली मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “घायल अवस्था में अमरेज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।” यह घटना रात करीब एक बजे की है।

कल राजौरी हमले में हुए थे चार जवान शहीद | Jammu Kashmir

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुए आतंकवादी हमले में एक और जवान के शहीद हो जाने से शहीदों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार शाम को बताया कि आतंकी हमले में घायल एक और जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने कहा कि राइफलमैन निशांत मलिक के शहीद हो जाने से शहीद जवानों की संख्या बढ़कर चार हो गई। उन्होंने बताया कि परघल में एक सेना चौकी के संतरी ने सुबह-सुबह कुछ संदिग्ध लोगों को खराब मौसम और घने पत्तों का फायदा उठाते हुए परिसर में घुसने का प्रयास करते देखा। सैनिकों ने दो आतंकवादियों को चुनौती देते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए और छह जवान घायल हो गए। घायल जवानों में से तीन की बाद में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शहीद जवानों की पहचान राजस्थान के झुंझुनू के सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, तमिलनाडु के मदुरै के राइफलमैन लक्ष्मणन डी और हरियाणा के फरीदाबाद के राइफलमैन मनोज कुमार के रूप में हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।