मंत्री धर्मेश ने दिखाये तेवर, दो घंटे में कराया डी.ई.ओ. का तबादला

आगरा (एजेंसी)। सामान्य तौर पर शांत स्वभाव वाले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. जी.एस. धर्मेश ने यहां स्थित रक्षा संपदा कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतों का हवाला देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर छावनी बोर्ड के रक्षा सम्पदा अधिकारी (डी.ई.ओ.) राजीव कुमार का दो घंटे के भीतर तबादला करा दिया। इससे पहले नरम रुख रखते हुए डॉ. धर्मेश चार बार स्वयं डी.ई.ओ. के कार्यालय गए और उनसे व्यापारियों के हितों की रक्षा करने का अनुरोध किया, लेकिन डी.ई.ओ. ने उनका अनुरोध मानने से इंकार कर दिया।

इससे नाराज डॉ. धर्मेश ने शुक्रवार को दिल्ली जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें डी.ई.ओ. की हठधर्मिता से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान उनके साथ पूर्व विधायक व भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशो मेहरा भी थे। उन्होंने राजनाथ सिंह से कहा कि डी.ई.ओ. ने नौ साल पुराने एक फैसले का हवाला देते हुए आगरा के छावनी क्षेत्र में स्थित सदर बाजार की कई दुकानों को तुड़वा दिया है। इससे व्यापारियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और उनमें बेहद आक्रोश है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डॉ. धर्मेश की बात को गंभीरता से लेते हुए रक्षा सचिव को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डॉ. धर्मेश का कहना है कि दो घंटे बाद ही डी.ई.ओ. के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।