रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान: आमजन सेना के अस्पताल में करवा सकेगा इलाज

Coronavirus

नई दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर ने आमजन को पूरी तरह मुश्किल में डाल दिया है। अस्पतालों में जहां बेड नहीं मिल रहे। वहीं आक्सीजन की भी भारी कमी देखी जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने बड़ा निर्णय लिया है। मंत्रालय ने कहा है कि अब सैन्य अस्पताल में भी आमजन अपना उपचार करवा सकेंगे। गौरतलब है कि देश भर में भारतीय सेना के 67 अस्पताल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह कदम उठाया है। इससे पहले रक्षा मंत्री ने सेना के तीनों प्रमुखों और रक्षा सचिव के साथ बैठक की। तत्पश्चात सेना के सभी अस्पतालों को ये आदेश जारी किया। इन अस्पतालों में जिला प्रशासन या कोविड के नोडल अधिकारी के जरिये कोविड के मरीजों का इलाज होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।