रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल के साथ किया अनुबंध, सैन्य ताकतों में होगा इजाफा

Indian Army

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत अर्थ मूवर्स (बीईएमएल) के साथ टैंक टी -90 एस/एसके के लिए 1,512 बारुदी सुरंग खोदने वाले उपकरण खरीदने का अनुबंध किया है। इस अनुबंध की अनुमानित लागत 557 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिये किये गये इस अनुबंध में इन टैंकों में प्रयोग किये जाने वाले पार्ट्स 50 फीसदी स्वदेशी होंगे। इन एमपी को टैंक टी -90 एस / एसके में फिट किया जाएगा जिससे ये टैंक खदानों में जाने पर उन्हें व्यक्तिगत गतिशीलता की सुविधा प्रदान करेंगे। इससे टैंकों के बेड़ों की गतिशीलता में कई गुना वृद्धि होगी और शत्रु के इलाकों में बिना नुकसान के काफी अदंर तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इस योजना को पूरा होने का लक्ष्य 2027 का रखा गया है। इसके पूरा होने पर सैन्य क्षमता में और इजाफा होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।