विधायक ने 9 गांवों को 52.17 लाख रूपये की ग्रांटों के चैक किए जारी

गांवों के विकास के लिए वचनबद्ध है पंजाब सरकार: गैरी बड़िंग

सच कहूँ/अनिल लुटावा
अमलोह। आम आदमी पार्टी हलका अमलोह से विधायक गुरिन्द्र सिंह गैरी बड़िंग ने वीरवार को अपने हल्के के 9 गांवों को 52.17 लाख रूपये की विभिन्न ग्रांटें जारी की। सभी गांवों के लोगों व विभिन्न पंचायतों ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व हल्का विधायक का गर्मजोशी से स्वागत व उनके द्वारा दी गई ग्रांट के लिए धन्यवाद किया। पत्रकारों से बात करते विधायक गैरी बड़िंग ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य भर में गांवों के विकास को पहल दे रही है। शहरों जैसी सुविधाएं गांवों को देने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है।

इसी कड़ी के तहत गांवों को विकास कार्यों के लिए ग्रांटें दी जा रही हैं। इस मौके पर उन्होंने गांव खुंमना की पंचायत को धर्मशाला बनाने के लिए 5 लाख रूपये, काहनपुरा में 35 सोलर लाईटों के लिए 5.86 लाख रूपये, खन्या गांव में 40 सोलर लाईटों के लिए 6.70 लाख रूपये, गांव कलाल माजरा की कब्रिस्तान के लिए 1.50 लाख रूपये, कोटली गांव में 25 सोलर लाईटोंं के लिए 4.19 लाख रूपये, बुग्गा कलां में 50 सोलर लाईटों के लिए 8.37 लाख रूपये, गांव राजगढ़ छन्ना को लिक्विड वेस्ट मैनेजमैंट के लिए 7.77 लाख रूपये, मछराए कलां में खेल स्टेडियम के लिए 2 लाख रूपये, मछराए कलां में सालेड वेस्ट मैनेजमैंट के लिए 4.08 लाख रूपये व मछराए खुर्द में 40 सोलर लाईटों के लिए 6.70 लाख रूपये की ग्रांटों के चैक वितरित किए। उन्होंने बताया कि यह सारे काम जल्द से जल्द मुकम्मल कर दिए जाएंगे ताकि लोग इन सुविधाओं का फायदा ले सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।