विधायक माणूंके ने आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Ludhiana News
Jagraon News: आंगनवाड़ी वर्करों को नियुक्ति पत्र सौंपते विधायक सरवजीत कौर माणूंके। तस्वीर: जसवंत राय

जगराओं (सच कहूँ/जसवंत राय)। Appointment Letter: पंजाब सरकार सीएम भगवंत मान के योग्य नेतृत्व में लगातार युवाओं के लिए के रोजगार के अवसर पैदा कर रही है, ताकि पंजाब के युवाओं को नौकरियां देकर खुशहाल जीवन व्यत्तीत करने के योग्य बनाया जा सके। उपरोक्त शब्द विधायक सरवजीत कौर माणूंके ने सामाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा नवनियुक्त आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहे। Ludhiana News

उन्होंने कहा कि नवनियुक्त आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को उनके घर के नजदीक तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त वर्कर, हैल्पर ईमानदारी और पूरी मेहनत से अपनी ड्यूटी निभाएं, ताकि महिलाओं व बच्चों की भलाई के लिए पंजाब सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्यों को पूरा किया जा सके व उनका जीवन स्तर और ऊंचा उठाया जा सके।

इस मौके उन्होंने मनप्रीत कौर वर्कर मीरपुर हांस, मनप्रीत कौर हैल्पर बड़ैच, जशनजोत कौर हैल्पर रणधीरगढ़, जशनप्रीत कौर व मनप्रीत कौर हैल्पर माणूंके, अमनदीप कौर वर्कर गालिब कलां, चरनजीत कौर वर्कर शेरेवाल, परमिन्दर कौर, जसदीप कौर और वीरपाल कौर हैल्पर शेखदौलत, लखवीर कौर हैल्पर सवद्दी खुर्द, शिन्दरपाल कौर हैल्पर गालिब खुर्द, हरविन्दर कौर हैल्पर शेरपुर खुर्द, अमनदीप कौर हैल्पर तरफ कोटली, निर्मता रानी हैल्पर पत्ती मुलतानी, रमनदीप कौर हैल्पर रसूलपर (जंडी) आदि को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके महेन्द्र कौर सीडीपीओ जगराओं, कुलविन्दर कौर जोशी सिद्धवां बेट, सुपरवाईजर करमजीत कौर चीमां, परमजीत कौर, सन्दीप रानी, बलजीत कौर, जसपाल कौर सीनी: अकाऊंटैट आदि भी उपस्थित थे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– पिस्तौल की नोक पर वाहन छीनने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here