विधायक पिंकी ने गोलबाग में विकास कार्याें का लिया जायजा

Development Works

विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी फंडों की कमी : परमिन्दर सिंह | Development Works

  • क्षेत्र में दीवाली से पहले लगवाई जाएंगी एलईडी लाईटें
  • विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी ने सुनी लोगों की मुश्किलें, जल्द हल करवाने का दिया आश्वासन

फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)।विधायक परमिन्दर सिंह पिंकी ने फिरोजपुर शहर के गोलबाग (Development Works) में दौरा किया और वहां चल रहे सड़क निर्माण व सीवरेज आदि विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पूर्व सरकारों के समय पर से कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ था जब कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार दौरान इस क्षेत्र की नुहार बदली जायेगी और इस संबंधी लगातार विकास के कार्य जारी हैं।

विकास के कार्याें के लिए नहीं आने दी जाएगी फंडों की कमी | Development Works

  • इस क्षेत्र में सीवरेज का काम, गलियों में इंटरलोक टाईलों का काम, लाईटों का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
  • हलके में विकास के कार्याें के लिए फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी
  • आगामी समय में हलके में कोई भी गली कच्ची नहीं रहने दी जायेगी।
  • दीवाली से पहले-पहले गोलबाग के पूरे क्षेत्र में एलईडी लाईटें लगाई जाएंगी, जिससे पूरा क्षेत्र जगमगा उठेगा।
  • इस मौके उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों के साथ बातचीत कर उनकी मुश्किलों सुनी
  • इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों करे भरोसा रखने के लिए कहा।

उन्होंने वायदा किया कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में ओर भी विकास करवाया जायेगा। इस मौके बलवीर बाठ, धर्मवीर ज्ञान हांडा, रिंकू ग्रोवर, सुखविन्दर सिंह अटारी, राजिन्दर छाबड़ा, ऋषि शर्मा, ऐम.सी प्रिंस बड़ा भाई, अनिल, सोनू, बोहड़ सिंह, राजू चिराग एमसी गोलबाग, बोहड़ सिंह, पवन मेहता, बब्बू नागपाल, टीटू मल्होत्रा, कश्मीर भुल्लर, सतनाम, राजा राम ब्रह्म नगरी, राम अवतार, जगरूप भट्टी आदि उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।