पंजाब : चुनाव हारे पर नहीं छूट रहा ‘विधायक स्टिकर’ का मोह

Punjab Assembly Letter
Punjab Assembly Letter
‘विधायक स्टीकर’ गलत इस्तेमाल कर रहे पूर्व विधायक
सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह बादल व चरनजीत सिंह चन्नी से वापिस मांगें ‘विधायक स्टीकर’

सच कहूँ/अश्वनी चावला
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व विधायकों द्वारा विधायक रहते हुए मिले वीवीईपी स्टीकरों का न सिर्फ गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, बल्कि इन विधायक स्टीकरों द्वारा गैर कानूनी कार्य भी किए जा रहे हैं, जिसे देखते पंजाब विधानसभा ने विधायक रहते हुए मिले स्टीकरों को पूर्व विधायकोंं से वापिस मंगवा लिया है। पूर्व विधायकों में सुखबीर सिंह बादल व प्रकाश सिंह बादल से लेकर चरनजीत सिंह चन्नी सहित कुल 90 पूर्व विधायक शामिल हैं, जिनको विधायक से पूर्व विधायक हुए तो लगभग एक साल हो चुका है लेकिन विधायकी वाला वीवीआईपी स्टीकर वापिस देने को वह तैयार नहीं है। इसलिए पंजाब विधानसभा ने बकायदा पत्र जारी करते इन पूर्व विधायकों को तुरंत स्टीकर जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए पंजाब विधानसभा ने 15 दिनों का समय दिया है।

विधायकोंं की गाड़ी को वीवीआई पहचान

जानकारी के अनुसार पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद विधानसभा में पहुंचने वाले हर विधायक को पंजाब विधानसभा द्वारा निजी व सरकारी कार पर लगाने के लिए खास किस्म का वीवीआईपी स्टीकर दिया जाता है, जिससे विधायकोंं की गाड़ी को वीवीआई पहचान मिल जाती है। पिछले लम्बे समय से विधायकों को इस तरह के विधायकी स्टीकर मिलते आ रहे हैं लेकिन बीते वर्ष चुनावों में हार का सामना करने वाले पूर्व विधायकों ने इस विधायकी स्टीकर को अभी तक वापिस नहीं किया है।

पूर्व विधायकों को पत्र जारी

पंजाब विधानसभा द्वारा इस स्टीकर की वापिसी के लिए 10 महीने इंतजार करने के बाद अब सभी पूर्व विधायकों को पत्र जारी करते तुरंत स्टीकर वापिस करने के लिए कहा है, क्योंकि इन विधायकी वाले स्टीकर से गलत काम भी किए जा रहे हैं, जिस संबंधी पंजाब विधानसभा को लगातार सूचना मिल रही है।
जिन पूर्व विधायकों को स्टीकर वापिस करने के लिए कहा गया है, उनमें खास तौर पर सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह बादल, चरनजीत सिंह चन्नी, बिक्रम मजीठ्यिा के अलावा कुल 90 पूर्व विधायक शामिल हैं।

टोल प्लाजा पर नहीं देते हैं रूपये, विधायकी की दिखा रहे अकड़

विधायक से पूर्व विधायक होने के बावजूद कुछ पूर्व विधायक अपनी निजी गाड़ी को टोल प्लाजा पर बिना रूपयों की अदायगी किए ही गलत तरीके से आना-जाना कर रहे हैं। गाड़ी पर विधायक स्टीकर लगे होने के चलते टोल प्लाजा वाले मौजूदा विधायक होने के भ्रम में गाड़ियों को रोक भी नहीं रहे हैं लेकिन कुछ पूर्व विधायकों द्वारा इस तरह की गलत हरकत की जा रही है। इसके अलावा कई और जगहों पर भी पूर्व विधायकों द्वारा विधायक स्टीकर का गलत इस्तेमाल किया गया है।

पुलिस ने पकड़ी गाड़ी तब हुआ खुलासा
पूर्व विधायक किस हद तक विधायक स्टीकर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका कोई अन्दाजा पंजाब विधानसभा के स्पीकर या फिर अधिकारियों को भी नहीं था। बीते कुछ सप्ताह पहले एक प्राईवेट गाड़ी को पुलिस ने गलत काम होने के बाद जब्त किया तो गाड़ी पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ मिला।

इस स्टीकर को देखकर पुलिस ने पंजाब विधानसभा से संपर्क किया तो पता चला कि मौजूदा नहीं बल्कि यह पूर्व विधायक को स्टीकर जारी किया गया था और अब तक स्टीकर वपिस नहीं होने के चलते उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। इस मामले को देखते हुए सभी पूर्व विधायकों को तुरंत स्टीकर वापिस करने के लिए कहा गया है ताकि भविष्य में इसका और गलत इस्तेमाल न हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।