‘आधुनिक एसी सब्जी मंडी’ आज से रहेगी मुकम्मल तौर पर बन्द

Modern AC Vegetable Market, Punjab

गांव बंद आंदोलन। थोक भाव वाली बड़ी सब्जी मंडियों पर भी लगी ब्रेक

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। देश में शुरू हुए किसानों के गांव बन्द आंदोलन ने शहरों अंदर थोक भाव वाली बड़ी सब्जी मंडियों पर ब्रेक लगा दी है। आलम यह है कि किसानों की तरफ से इन मंडियों को कल से मुकम्मल तौर पर बंद करने की चेतावनी दे दी है, जिस कारण कल से शहरी वासियों का जीवन स्तर पूरी तरह प्रभावित हो सकता है। पटियाला में आज किसान संगठनों की सब्जी की रेहड़ियों लगाने वाले सब्जी व्रिकेतों के साथ बहस भी हुई व कल से शहर में सब्जी वाली मंडी अंदर कोई दुकान या रेहड़ी न लगाने का किसानों और सब्जी वालों में समझौता हो गया।

जानकारी अनुसार पटियाला के सनौर रोड पर बनी पास के जिलों की सबसे अहम थोक के भाव वाली ‘आधुनिक एसी सब्जी मंडी’ में आज किसानों की तरफ से दुकानों लगाए बैठे सब्जी विक्रे ताओं के साथ तकरारबाजी हुई और उनको दुकानें बंद करने के लिए कहा।

इस दौरान किसानों ने वहां सब्जी वाले वाहनों को पलटाना शुरू कर दिया। इस दौरान थोक भाव वाले आढ़तिया व दुकानदारों ने कहा कि वह कल से इस सब्जी मंडी को मुकम्मल तौर पर बंद कर देंगे व न ही माल लाएंगे व न ही कोई सप्लाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कि इस सब्जी मंडी में 100 से अधिक आढ़ती व 200 से अधिक रेहड़ी विक्रे ता जबकि शहर में 2000 के करीब छोटे दुकानों व रेहड़ियों वाले जुड़े हुए हैं। इस मंडी से ही विभिन्न क्षेत्रों के दुकानदार और रेहड़ियों वाले थोक रेट पर सब्जी और फल लेजाकर आगे बेचते हैं।

इस मौके देखते गया कि एक आढ़तियों की दुकान के आगे सैंकड़ों की संख्या में प्याज, आलू, हरी सब्जियों, आम, केले आदि समान की बोरियां पड़ीं हैं, जिस कारण उनकी चिंता में विस्तार हो गया है। इनकी तरफ से पहले ही बड़ी मात्रा में माल जमा कर लिया गया था। इस मौके सुरेश सिंगला ने कहा कि वह कल से अपनी दुकान नहीं चलाएंगे।

सब्जियों के भाव हुए दुगुने

आधुनिक एसी सब्जी मंडी में दुकानदार ने बताया कि सब्जियों के भाव में भारी तेजी आ गई है। थोक भाव में जो हरी मिर्च 8-10 रुपए किलो थी, वह बढ़ कर 35 से 40 रुपये पर पहुंच गई है। टमाटर के 25 किलो वाला क्र्रेट 50 रुपए में बिकने वाला 400 रूपये पर पहुंच गया है। थोक भाव वाला 8 रूपये किलो वाला प्याज 15 पर पहुंच गया है। इस के अलावा हर सब्जी पर रेट बढ़ गए हैं। इसी तरह आम, लीची, केला आदि के भाव में भारी तेजी आ गई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।