नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जयंती पर स्मरण और नमन करते हुए कहा कि उनके विचार तथा आदर्शों ने राष्ट्र के लाखों लोगों को सम्बल दिया है। डाॅ. मुखर्जी की आज 119 वीं जंयती है। मोदी ने डाॅ. मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ट्वीट किया, “ डाॅ. मुखर्जी को मैं उनकी जंयती पर नमन करता हूं। वह एक समर्पित राष्ट्रभक्त थे , जिन्होंने भारत के विकास में असाधारण योगदान किया। देश की एकता को और मजबूत करने के लिए प्रेरणादायक प्रयास किये। उनके विचार और आदर्श राष्ट्र के लाखों लोगों को मजबूती देते हैं।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।