मोदी PAK के साथ शांति तो चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा की कीमत पर नहीं: US

Narendra Modi, Peace, Pakistan, Cost, Security, US

वॉशिंगटन: नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के साथ शांति तो चाहते हैं, लेकिन भारत की सुरक्षा की कीमत पर नहीं। यूएस के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने यह कहा है। टिलरसन ने ये भी कहा है कि इस्लामाबाद के हित में है कि वह नई दिल्ली के साथ कमर्शियल संबंधों को फिर से बहाल करने के लिए भरोसा कायम करे।

बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं

टिलरसन ने कहा, “भारत की पॉलिसी अब यह है कि बातचीत और आतंकवाद दोनों साथ नहीं चल सकते। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पार्लियामेंट में कहा था, तब से इसे कई बार दोहराया जा चुका है।

भारत को लगातार पाकिस्तान की तरफ से धोखा मिला है। इनमें पठानकोट आतंकी हमला भी शामिल है, जिसके बाद भारत सरकार ने आतंकियों को मदद रुकने तक पाकिस्तान से बातचीत नहीं करने का फैसला किया था।”

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।