मोदी एक जनवरी को जारी करेंगे पीएम किसान योजना की अगली किश्त जारी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 27 जुलाई 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव वर्ष के मौके पर किसानों की झोली भरने वाले हैं। मोदी एक जनवरी को पीएम किसान योजना की अगली किश्त जारी करेंगे और किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी अनुदान प्रदान करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी नये साल के मौके पर किसानों को बड़ी सौगात देते हुए, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किश्त जारी करेंगे। इसके तहत 12 करोड़ से अधिक किसान लाभांवित होंगे।

इससे पहले मोदी ने इस योजना की नौवीं किश्त नौ अगस्त जारी की थी। वहीं किसान सम्‍मान निधि की 8वीं किश्त 14 मई को जारी की गयी थी। उल्लेखनीय है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष दो-दो हजार की तीन किश्तों में किसानों के सीधे बैंक खाते में छह हजार रुपयेभेजती है। केंद्र सरकार अभी तक इस योजना की नौ किश्त जारी चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।