मनी लांड्रिंग मामला: ईडी ने की वाड्रा से पूछताछ

Money laundering case: ED questioned by Vadra

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बहनोई एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कथित तौर पर विदेशी संपत्ति रखने से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुये। श्रीमती वाड्रा अपने पति को ईडी कार्यालय में छोड़ने आयी थी और जाँच एजेंसी के कार्यालय के बाहर वाड्रा को छोड़कर कांग्रेस मुख्यालय पहुँची जहाँ उन्होंने पार्टी महासचिव का कार्यभार सँभाला। इस मौक के पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ हूँ। वाड्रा से ईडी के एक संयुक्त निदेशक और दो उप निदेशक के अगुवाई वाला दल पूछताछ कर रहा है।

अदालत ने उनसे जाँच में शामिल होने के लिए भी कहा था

उन पर यह मामला लंदन के ‘12 ब्रयानस्टोन स्क्वायर’ स्थित एक संपत्ति को लेकर है जिसका मूल्य 19 लाख पाउंड है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, ईडी के जाँच दल ने वाड्रा से पूछताछ के लिए 36 सवालों की सूची बनायी है। वाड्रा ने पूछताछ के दौरान इस मामले के एक अन्य आरोपी संजय भंडारी के साथ उनके संबंध होने से इनकार किया है। दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में वाड्रा को 16 फरवरी तक का अंतरिम जमानत दिया हुआ है। अदालत ने उनसे जाँच एजेंसी को सहयोग करने और जाँच में शामिल होने के लिए भी कहा था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।