हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 20 से

Haryana News

238 तारांकित और 120 अतारांकित प्रश्नों के मिले नोटिस

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विधान सभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होने वाला है। सत्र के लिए प्रश्नकाल में प्रश्नों का चयन करने के लिए पहले तीन दिनों के लिए ड्रा निकाले गए। इस दौरान तारांकित प्रश्नों के लिए 60 विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गर्इं। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा, कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी, विधान सभा सचिव राजेंद्र नांदल सहित विधान सभा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मानसून सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को 47 विधायकों की ओर से 238 तारांकित और 120 अतारांकित प्रश्नों के नोटिस प्राप्त हुए हैं। गौरतलब है कि विधान सभा की परंपरा के अनुसार सत्र के दौरान दिन का पहला घंटा प्रश्नकाल के लिए रहता है। इस दौरान विधायक सदन में अपने प्रश्नों को रखते हैं और सरकार की ओर से संबंधित मंत्री उसका जवाब देते हैं। नई व्यवस्था में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों की उपस्थिति में ड्रा निकाला जाता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।