मुरादाबाद में हाईटेंशन लाइन से लगी अाग, 50 लोग झुलसे, पांच गंभीर

Moradabad, Fifty, People, Succumbed, Fire, Five, Serious

घटना से इलाके में मच गई अफरा-तफरी

मुरादाबाद (एजेंसी,Edited By Vijay Sharma )। जयंतीपुर से कर्बला जाते समय हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आने से ताजिये में आग लग गई। ताजिये में करंट आने से करीब 50 लोग झुलस गए, जिसमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। झुलसे 36 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई लोगों को निजी अस्पताल में भी भर्ती किया गया है। एक साथ इतनी संख्या में झुलसे लोगों के पहुंचने पर अस्पताल में व्यवस्थाओं की पोख खुल गई।

पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी अस्पताल पहुंचे।घटना मझोला के मंडी रोड पर सैनी सीमेंट स्टोर के पास हुई है। मुहर्रम के 10वें दिन क्षेत्र के गांव जयंतीपुर के लोग ताजिया लेकर कटघर के करुला स्थित कर्बला जा रहे थे। ताजिये की ऊंचाई करीब 16 फीट थी। जिस रास्ते से ताजिया लेकर गुजरा जा रहा था, वहां हाइटेंशन बिजली की लाइन थी। वहीं, ताजिये के ऊपर लाउडस्पीकर भी रखा हुआ था। शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे जब अजादार ताजिया लेकर लाइन के नीचे से निकले, तो करंट ताजिया में उतर गया।

शहर में कोहराम, सोता रहा बिजली विभाग

  • करंट की चपेट में आने की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई।
  • रिश्तेदार और परिजन हाल जानने को जिला अस्पताल में बेचैन दिखे
  • लेकिन जिनके कंधों पर मुहर्रम को शांतिपूर्ण निपटाने की जिम्मेदारी थी वह सोते रहे।
  • आलम यह रहा कि घटना के बाद भी बिजली विभाग के आला अधिकारी मौके पर न पहुंचे
  • परिजन चीख चीख कर बिजली विभाग को कोसते रहे।]

करंट से बचने का नहीं मिला समय

मंडी रोड पर सड़क ऊंचाई पर थी। 16 फीट के ताजिये में करंट दौड़ा तो किसी को बचने का समय और सहारा तक नहीं मिल पाया। ताजिये को पकड़कर चल रहे अजादार करंट की चपेट में अपनी जगह से हिल तक नहीं सके। इस दौरान स्पार्किंग के बाद आग के शोले नीचे गिरे और देखते-देखते जलता ताजिया नीचे आ गिरा। यह देखकर मंजर और भी भयावह हो गया था। ज्यादातर अजादार ताजिये की आग के नीचे गिरने से झुलसे हैं। पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। करंट को देखकर आसपास के लोग भी बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

मरीजों की संख्या बढ़ी तो खुला नया बर्न वार्ड

ताजिये में झुलसकर जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों की संख्या बढ़ने से बर्न वार्ड भर गया था। इमरजेंसी के सभी बेड तक भर गए थे। ऐसे में तत्काल नया बर्न वार्ड खोला गया, जिला अस्पताल से घर पर चले गए डाक्टरों को भी आनन-फानन में बुलाया गया। इमरजेंसी में उपचार देने के बाद सभी को झुलसी अवस्था में बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। सीओ पूनम सिरोही ने बताया कि पुलिस बल की ओर से झुलसे लोगों के लिए बंदोबस्त कराए जा रहे है। बर्न वार्ड में पंखे चला दिए गए है, ताकि झुलसे लोगों को राहत मिल सके।

तड़पते रहे अजादार, बेबस देखते रहे परिजन

मंडी रोड पर हादसे के बाद का मंजर देखकर परिजन भी बेबस नजर आए। अजादार उनके सामने ही तड़पते रहे। एंबुलेंस कॉल करने के बाद भी करीब तीस मिनट की देरी से पहुंची, जब तक झुलसे अजादार सड़क पर लेट गए थे। आग की तपिश उनके शरीर में दौड़ रही थी। लगातार बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए कॉल की गई। उसके बावजूद भी काफी देरी बाद बिजली आपूर्ति बंद की गई। ताजिये के मालिक मेहंदी हसन उर्फ कल्लू ने बताया कि उसके परिवार के लोगों ने पहले से ही हादसे को देखकर ताजिया 16 फीट का बनाया था, उसके बावजूद भी हादसा हो गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।