विश्व में कोरोना से 10.43 लाख से ज्यादा की मौत, 3.54 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित

Coronavirus

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्वभर में अब तक 10.43 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3.54 करोड़ से अधिक लोग इससे अब तक प्रभावित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में 3,54,14,077 लोग संक्रमित हो चुके है तथा अब तक 10,43,045लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से 2.10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 74.57 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 61,257 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या अब 66,85,083 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के कुल 9,19,023 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 56,62,490 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। कोलंबिया ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पेरू के पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु से अब तक 8.62 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 26,844 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

ब्राजील में कोरोना ने ली 1.46 लाख से अधिक लोगों की जान

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से ब्राजील में अब तक 1.46 लाख से अधिक लोग कालकवलित हो चुके हैं। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 323 संक्रमितों की मौत के बाद यहां मृतकों की संख्या 1,46,675 हो गयी है। इसी अवधि में 11,946 नये मामले सामने आये हैं और संक्रमण का आंकड़ा 49,27,235 हो गया है। लातिन अमेरिकी देश ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से विश्व में अमेरिका के बाद दूसरे क्रम पर है जबकि कुल संक्रमण के मामलों में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।