धीमा पड़ती कोरोना लहर में डरा रहा मौतों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 3382 मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। बेशक संक्रमण के नए मामले कम आ रहे हों, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी डर पैदा कर रहा है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार पिछले घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 3382 लोगों ज़िंदगी की जंग हार गए। इसके साथ ही इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या 3 लाख 44 हजार 101 पहुंच गई है। वहीं अगर बात संक्रमण के नए मामलों की करें तोे यह 1 लाख 21 हजार 476 दर्ज किया गया। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 86 लाख 93 हजार 835 पहुंच गया। वहीं अब तक 2 करोड़ 67 लाख 87 हजार 130 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ घटता जा रहा है।

  • पिछले 24 घंटे में संक्रमण के नए केस : 1 लाख 21 हजार 476
  • मरने वालों का आंकड़ा : 3 हजार 382
  • अब तक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या : 2 करोड़ 86 लाख 93 हजार 835
  • कोरोना को मात देने वालों मरीजों का कुल आंकड़ा : 2 करोड़ 67 लाख 87 हजार 130

महाराष्ट्र में कोरोना 14 हजार नए मामले, 1377 की मौत

कोरोना से पूरे देश में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 14 हजार 152 नए मामले सामने आए तथा 1377 मरीजों की मौत हुई। इस बीच शुक्रवार को 20,852 मरीज स्वस्थ हुए इसी के साथ संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 55,07,058 हो गई है। नए मामलों के सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,05,565 हो गई है। इसी अवधि में 1377 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 98,771 पहुंच गया है। नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में भी काफी गिरावट देखी गयी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 8,391 और घटकर अब 1,96,894 रह गई है। कोरोना संक्रमण, स्वस्थ होने वालों तथा मृतकों के मामले में महाराष्ट्र पूरे देश में पहले स्थान पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।