सांसद नायब सैनी की गाड़ी का घेराव कर तोड़ा शीशा

MP Nayab Saini's car broke into a siege

जजपा विधायक बोले-सांसद को आना था तो बताकर आ जाते

सच कहूँ, देवीलाल बारना कुरुक्षेत्र। तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों में भारी रोष पनप रहा है। विरोध स्वरूप आए दिन किसी न किसी भाजपा-जजपा नेता को किसानों के विरोध का सामना करना पड रहा है। मंगलवार को कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। शाहाबाद के माजरी मौहल्ला में एक आवास पर कार्यक्रम में पहुंचे सांसद नायब सैनी का किसानों ने जमकर विरोध किया और सांसद की गाड़ी का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने सांसद नायब सैनी की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी का पिछला शीशा भी टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार किसान शाहाबाद में जजपा विधायक रामकरण काला के आवास पर धरने पर बैठे थे। बता दें कि गुरनाम सिंह चढूनी का गृह क्षेत्र शाहाबाद है। मंगलवार को कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी शाहाबाद के माजरी मोहल्ले में भाजपा कार्यकर्ता इंद्रजीत के घर पहुंचे थे। किसानों को इस बात की भनक लग गई। वे धरने से उठकर माजरी मौहल्ला में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। किसानों के माजरी मौहल्ला पहुंचते ही सांसद अपनी गाड़ी से जाने लगे तो किसानों ने बीच रास्ते में ही सांसद की गाड़ी का घेराव कर दिया और उनको काले झंडे दिखाए।

किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सांसद ने गाड़ी से निकलने का प्रयास किया तो गुस्साएं किसानों ने गाड़ी को घेर लिया। इसी बीच किसी ने सांसद की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। सांसद इसके बाद निकल गए। किसानों ने कहा कि भाकियू तीनों कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रही है। भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पहले भी कई बार भाजपा-जजपा नेताओं को लोगों के रोष को देखते हुए कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रहने की बात कह चुके हैं।

वहीं किसानों द्वारा सांसद के किए गए विरोध पर बोलते हुए शाहाबाद से जजपा विधायक रामकरण काला ने कहा है कि यदि सांसद नायब सैनी को शाहाबाद में आना था तो बता के आ जाते। किसानों में रोष है, जिसका सांसद को सामना करना पड़ा। किसान नेता जसबीर सिंह मामूमाजरा ने कहा कि जब भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों का किसान विरोध कर रहे हैं तो सांसद सैनी क्यों माहौल खराब करने शाहाबाद में पहुंचे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।