एमएसजी हैल्थ टिप्स : चेहरे संबंधी टिप्स

Facial-Tips

बाजार में मिलने वाले अधिकतर कॉस्मैटिक्स में खतरनाक उत्पाद होते हैं, जिनके नियमित इस्तेमाल से आपको त्वचा संबंधी कई परेशानियां आ सकती हैैं। पुरातन समय में महिलाएं अपना रूप निखारने के लिए कुदरती तरीकों पर निर्भर रहा करती थी। वे आई-लाइनर, नेल-पॉलिश, लिपस्टिक, मस्कारे आदि किसी भी चीज का प्रयोग नहीं करती थी, फिर भी उनका रूप निखरा-निखरा नजर आता था। आज के दौर में हम उन सब चीजों को भूल गए हैं। इनका इस्तेमाल हालांकि मेहनत का काम है, लेकिन वास्तव में इनका प्रभाव बहुत अधिक व लम्बे समय तक रहता है। सबसे सुखद पहलू यह है कि इन चीजों का कोई साईड-इफैक्ट या नुक्सान नहीं होता।

मुहासों के लिए

  •  चेहरे पर पिम्पल्स या मुंहासे न हों, इसके लिए चेहरे को दिन में 3-4 बार साधारण पानी से धोएं, इससे अतिरिक्त तेल त्वचा से निकल जाता है व पिम्पल्स होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
  •  नीम के पत्ते उबाल लें व उस पानी को ठंडा कर लें और इस पानी से चेहरे को धोएं तो पिम्पल्स बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।
  •  दिन में तीन बार एमएसजी एलोवेरा जैल लगाने से भी पिम्पल्स बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह धोएं, फिर टॉवल से चेहरा हल्के से सुखाने के बाद जैल की मोटी परत लगाएं, कुछ ही दिनों में फर्क आप खुद महसूस करेंगे।
  •  एमएसजी नीम-साबुन के लगातार प्रयोग से पिम्पल्स से बचा जा सकता है।

होठों का कालापन:-

होठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्या नहीं करते। लिपस्टिक, लिपबॉम, माशराईजर तथा और न जाने क्या-क्या! लेकिन होठों पर लगाए जाने वाले कई उत्पाद लगातार इस्तेमाल के कारण वास्तव में उन्हें खूबसूरत बनाने के बजाए नुक्सान पहुंचा सकते हैं। अगर आप भी अपने होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं तो अपनाएं ये कुछ घरेलू नुस्खे:-
दूध की मलाई:-

  •  होठों से रूखापन हटाने के लिए थोड़ी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर धीरे-धीरे होठों पर मालिश करें। आप देखेंगे कि इस घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में आप के होंठ मुलायम और गुलाबी लगने लगेंगे।
  •  गुलाब की पंखुड़ियां होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। इसके नियमित इस्तेमाल से होठों का रंग हल्का गुलाबी और चमकदार हो जाता है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर इसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर इस घोल को रोज रात में सोते समय अपने होठों पर लगाकर सो जाएं और सुबह धो लें।

केसर :-

  •  होठों से कालापन दूर करने के लिए कच्चे दूध में केसर पीसकर होठों पर मलें, इसके इस्तेमाल से होठों का कालापन तो दूर होता ही है, साथ ही वे पहले से अधिक आकर्षक बनने लगते हैं।
  •  नींबू से भी होठों का कालापन दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप नींबू को निचोड़ने के बाद बचे हुए नींबू के टुकड़ों को सुबह-शाम होठों पर रगड़ें।
  •  शहद के इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपके होंठ चमकदार और मुलायम हो जाते हैं। इसके लिए थोड़ा-सा शहद अपनी उंगली पर लेकर धीरे-धीरे अपने होठों पर मलें या फिर शहद में थोड़ा सा सुहागा मिलाकर होठों पर लगाएं। ऐसा दिन में दो बाद करें। फिर देखें इसका असर!
  •  चुकंदर को ‘रक्त बनाने वाली मशीन’ भी कहते हैं। चुकंदर होंठ के लिए उतना ही फायदेमंद होता है। चुकंदर को काटकर उसके टुकड़ों को होठों पर लगाने से होंठ गुलाबी व चमकदार बनते हैं।

डार्क सर्कल से कैसे बचें:-

  • आंखों से नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं। यह समस्या कई वजहों से, जैसे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना, नींद ना आना, मानसिक तनाव या बहुत ज्यादा देर तक कम्प्यूटर पर काम करने के कारण भी हो सकती है। इन डार्क सर्कल की वजह से जहां आपकी सुंदरता कम होती है, वहीं साथ ही व्यक्ति थका-थका सा और उम्र दराज भी नजर आता है।
  •  टमाटर के रस में नींबू का रस, चुटकी भर बेसन और हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को अपनी आंखों के चारों और लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में 3 बार जरूर करें। इससे डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।
  •  गुलाब जल की मदद से डार्क सर्कल की समस्या से निजात पा सकते हैं। आंखें बंद कर गुलाब जल में भिगोई हुई रूई को आंखों पर रखें। ऐसा केवल 10 मिनट तक करें। ऐसा करने से आंखों के आसपास की त्वचा चमक उठेगी।
  •  बादाम के तेल और शहद को अच्छी तरह मिलाकर सोने से पहले आंखों के आसपास लगाएं और सारी रात उसे लगा रहने दें। सुबह उठकर सामान्य पानी से थोड़ा चेहरा धो लें। हर रोज इस नुस्खे को आजमाने से कुछ ही दिनों में डार्क-सर्कल दूर हो जाएंगे।
  •  संतरे का रस और ग्लिसरीन का प्रयोग भी बहुत फायदेमंद है। संतरे का रस विटामीन सी से भरपूर होता है जो कि त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। संतरे के रस में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाएं और इस पेस्ट को हर रोज आंखों और आसपास के एरिया में लगाएं। यह डार्क सर्कल से निजात दिलाने का प्रभावशाली तरीका है।
  •  बादाम का तेल काले घेरे में छुटकारा पाने के लिए बहुत फायदेमंद है। बादाम के तेल को आंखों के आसपास लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें, फिर अंगुलियों से 10 मिनट तक हल्की मालिश करें, इसके बाद चेहरा साफ कर लें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।