पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह, अखिलेश ने दी मुखाग्नि

Mulayam Singh merged with Panchtattva

इटावा (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) का अंतिम संस्कार मंगलवार को इटावा स्थित उनके पैतृक गांव सैंफई में किये जाने के साथ ही नेताजी के उपनाम से लोकप्रिय श्री यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किये जाने से पूर्व श्री यादव के पुत्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी।

ये भी पढ़े:-सैंफई में मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का जमावड़ा

इस मौके पर मुलायम परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। अखिलेश के अलावा उनके भतीजे धर्मेन्द्र यादव, आदित्य यादव एवं अक्षय यादव ने भी अर्थी को कंधा दिया। इस दौरान उपस्थित रहे परिवार के अन्य सदस्यों में पुत्रवधू डिंपल यादव, भाई रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव एवं दूसरी पत्नी स्व साधना गुप्ता के पुत्र प्रतीक एवं पुत्रवधू अपर्णा यादव सहित अन्य परिजन शामिल हैं।

इससे पहले नेताजी को श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अन्य नेता शामिल हैं। इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया में राजनाथ सिंह ने कहा, ह्यमुलायम सिंह यादव से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे। मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था। उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।