मुंडका हादसा: पिड़ितों का दर्द: कोई तो बता दे मेरी बहन जिंदा है या नहीं

Mundka Fire Incident

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में शुक्रवार को भीषण आग गई थी जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य गंभीर रूप से झुलस गये जबकि 29 लोग लापता हैं। लापता होने वालों में 24 महिलायें और पाँच पुरुष शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंडका की इमारत में आपातकालीन निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी। एक बार आग लगने के बाद लोग बड़ी संख्या में इमारत में फंस गए और आग और धुएं की चलते उनकी मौत हो गई। वहीं आग में जान गंवाने वालों और घायलों को संजय गांधी हस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में अपनों को खाने वाले या घयलों के परिजन जब संजय गांधी अस्पताल पहुंचे तो उनके जख्म और भी ज्यादा गहरे हो गए। जब अस्पताल के बाहर अपनों को तलाशते लोगों का कहना था कि उन्हें ये तक नहीं पता कि उनके परिजन कहां है।

अस्पताल के बाहर मौजूद लोगों का कहना था कि हमें यह भी नहीं पता कि हमारे लोग अब कहां है और किस हाल में। एक पीड़ित ने कहा कि मेरा भाई भर्ती है, लेकिन वह कहां है ये नहीं पता है। एक व्यक्ति ने कहा कि मेरी बहन की सहेली ने कूदकर जान बचाई। उसने हमें बताया कि आपकी बहन वहां फंसी हुई है। जब हमने अस्पताल जाकर पता किया तो उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस्माइल को अब तक ये नहीं पता है कि उसकी बहन जिंदा है या आग में जलकर मर गई। बहन की तलाश में उन्होंने 15 घंटे तक आसपास के हर अस्पताल का कोना-कोना छान मारा। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंडका में हुए भीषण हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा कर प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया और मामले की मजिस्ट्रेट से जाँच के आदेश दिए।

क्या है मामला

गौरतलब है कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में शुक्रवार को भीषण आग गई थी जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य गंभीर रूप से झुलस गये जबकि 29 लोग लापता हैं। लापता होने वालों में 24 महिलायें और पाँच पुरुष शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में लगी भीषण आग के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने कहा, “हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 34, 120, 304 और 308 के तहत मामला को दर्ज कर लिया है।” उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने घटनास्थल पर तलाशी ली।

दिल्ली में कब-कब लगी आग

  • 12 मार्च 2022: गोकुलपुरी की झुग्गियों में आग से सात लोगों की मौत
  • 06 अक्तूबर 2021: आनंद पर्वत इलाके में घर में आग से जुड़वा बच्चों समेत मां की मौत
  • 30 जून 2021: फर्श बाजार में सिलेंडर ब्लॉस्ट से एक ही परिवार के चार की मौत
  • 07 दिसंबर 2019: आनाज मंडी में आग लगने से 43 की मौत, 17 झुलसे
  • 13 जुलाई 2019: शाहदरा की झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में आग से तीन की मौत
  • 05 जुलाई 2019: शाहदरा स्थित दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवा निदेशालय भवन की छठी मंजिल पर आग
  • 12 फरवरी 2019: करोलबाग के अर्पित पैलेस में आग से 17 लोगों की मौत
  • 23 मई 2019: नेहरू पैलेस की एक इमारत में पांचवीं मंजिल पर भीषण आग
  • 24 मार्च 2019: एम्स के ट्रामा सेंटर में भीषण आग
  • 11 जनवरी 2019: कीर्ती नगर के फर्नीचर बाजार में भीषण आग

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।