Bribe: सफाई सेवक से रिश्वत लेने के आरोप में नगर निगम का नंबरदार गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News: विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना की टीम की गिरफ्त में आरोपी।

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Bribe: विजीलैंस ब्यूरो ने नगर निगम जोन-बी, लुधियाना के नंबरदार को एक सफाई सेवक से प्रति महीना 6 हजार रुपये रिश्वत मांगने व लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के वक्ता ने बताया कि नंबरदार संजस कुमार, निवासी सरपंच कॉलोनी, कुलीएवाल (लुधियाना) के खिलाफ यह मामला नगर निगम लुधियाना के सफाई सेवक सन्दीप, निवासी एलआईजी कॉलोनी जमालपुर (लुधियाना) द्वारा सीएम की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई शिकायत उपरांत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्त्ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त संजय कुमार उसकी हाजरी लगाने व हाजरी का रिकॉर्ड रखने के लिए मासिक रिश्वत देने की मांग करता था। Ludhiana News

उसने बताया कि इस उद्देश्य के लिए यह आरोपी पिछले दो सालों से उससे अब तक 1,40,000 रुपए वसूल चुका है। अपने दावों को साबित करने के लिए पीड़ित ने आरोपी से रिश्वत की मांग संबंधी रिकॉर्ड की गई बातचीत भी ब्यूरो के समक्ष पेश की। वक्ता ने कहा कि शिकायत की पूरी जांच उपरांत लगाए गए आरोप सही पाए गए, जो जुबानी व दस्तावेजी दोनों सबूतों द्वारा समर्थित थे। इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो ने उक्त आरोपी के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगामी जांच जारी है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– कैथल जिले के चार गांवों के 204 जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को मिलेंगे 100 100 गज के प्लाट के तोहफे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here