भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम टीम ने तोड़े अवैध निर्माण

एटीपी बोले-भेजे गए थे नोटिस, जवाब न मिलने पर की कार्रवाई

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम द्वारा शहर में हरियाणा बिल्डिंग कोड के नियमों के खिलाफ अवैध निर्माण भवन को तोड़ने का अभियान दूसरे दिन भी चला। इस दौरान मकान मालिक व नगर निगम अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई, लेकिन भारी पुलिस बल के मौके पर मौजूद होने पर नगर निगम की कार्रवाई जारी रही। निगम अधिकारियों का कहना है कि कई बार मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन मकान मालिक द्वारा कोई भी जबाव नहीं दिया गया।

लोगों ने कहा-अधिकारी कर रहे मनमर्जी, नहीं मिले नोटिस

वहीं मकान मालिकों का आरोप है कि निगम के अधिकारी सिर्फ घर बैठकर नोटिस भेजने की बात कर रहे हैं, जबकि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। वीरवार को नगर निगम की टीम दल बल सहित डीएलएफ कालोनी स्थित पप्पू बेकरी वाली गली में पहुंची और तीन निर्माणधीन बिल्डिगों में किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को तोड़ दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। निगम के एटीपी जितेन्द्र ने बताया कि कई बार मकान मालिकों को लिखित में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया, लेकिन मकान मालिको द्वारा उसका कोई जबाव नहीं दिया गया है। इसके बाद ही नगर निगम द्वारा यह कारवाई शुरू की गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।